अमरावतीमुख्य समाचार

शानदार रही ऑनलाईन स्टेप अप् डान्स स्पर्धा

ब्लिस इवेंट का एक और शहाकार

  •  विभिन्न आयुगुट के स्पर्धकों ने बिखेरे जलवे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – स्थानीय ब्लिस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा लॉकडाउन काल के दौरान लोगों के कलागुणों को प्रोत्साहित करने हेतु और उनमें सकारात्मकता का निर्माण करने हेतु अलग-अलग स्तर पर ऑनलाईन नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जहां विगत दिनों 15 व 16 मई को विश्व परिवार दिवस पर पारिवारिक नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था, वहीं 9 मई से 16 मई तक विभिन्न आयुगुट के लिए स्टेप अप् डान्स ऑनलाईन स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें तीन वर्ष से अधिक आयुवाले बच्चों से लेकर 21 वर्ष से अधिक आयुवाले युवाओं तक शामिल होकर अपने डान्स के वीडियो बतौर प्रविष्टि भेजे गये.
कार्यक्रम की संयोजिका अंकिता विश्वकर्मा व भारती कलस्कर द्वारा ड्रिंक्स अड्डा के सहयोग से आयोजीत की गई इस स्पर्धा के तहत 3 से 10 वर्ष आयुगुट में अनुष्का बनसोड ने प्रथम, हृदया मानकर ने द्वितीय व परीधी सकुरे ने तृतीय, 10 से 20 आयु गुट में आर्यन काले व वारी कोठारी ने प्रथम, रिया बुल्हे ने द्वितीय व देविका साहु ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं 20 वर्ष से अधिक आयुगुट में प्रणिता रानोटकर ने प्रथम, रोहिणी कांबले व श्वेता व्यास ने द्वितीय तथा रितु सकाटे ने तृतीय स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा में बतौर परीक्षक नुपूर डान्स अकादमी के संचालक प्रकाश मेश्राम ने सभी प्रविष्ठियों का परीक्षण किया. सभी विजेता स्पर्धकों को लॉकडाउन काल के बाद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button