बेहद सफल व शानदार रही ग्रीन रन प्रतियोगिता
एसपी डॉ. हरी बालाजी एन ने लगायी 72 किमी की दौड
-
जिलाधीश शैलेश नवाल ने चलायी 72 किमी साईकिल
-
विभिन्न श्रेणियोंवाली स्पर्धा में कुल 3 हजार 73 स्पर्धकों ने लिया सहभाग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.24- देश के 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय की ओर से रविवार 24 जनवरी को ग्रीन रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें अलग-अलग दूरियोंवाली फर्राटा दौड और साईकिलींग की स्पर्धा आयोजीत की गई थी. जिसमें खुद शामिल होते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन ने 72 किलोमीटर की दौड लगायी. वहीं जिलाधीश शैलेश नवाल ने 72 किलोमीटर की साईकिलींग स्पर्धा में सहभाग लेते हुए स्पर्धा को पूर्ण किया. इसके साथ ही 72 किलोमीटर की दौड में 15, 42 किमी की दौड में 26, 21 किलोमीटर की दौड मे 54, 10 किलोमीटर की दौड में 154 तथा 5 किलोमीटर की दौड में 376 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया. वहीं 172 किमी. साईकिलींग में 53 तथा 72 किमी साईकिलींग में 90 ऐसे कुल 768 स्पर्धकों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया. इसके साथ ही यह स्पर्धा ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय अंतर्गत चांदूर बाजार, चांदूर रेल्वे, मोर्शी, वरूड, अंजनगांव, धारणी, चिखलदरा, तिवसा, धामणगांव रेल्वे, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर तथा भातकुली पुलिस स्टेशन स्तर पर भी आयोजीत की गई थी. जहां पर 7.2 किमी. की दौड में 2 हजार 305 स्पर्धकों द्वारा हिस्सा लिया गया.
पश्चात रविवार की दोपहर इस स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह जोग स्टेडियम में आयोजीत किया गया. जहां पर संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह, अमरावती रेंज के आईजी चंद्रकिशोर मीणा, जिलाधीश शैलेश नवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अप्पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेड्डी, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, जिप सीईओ अमोल येडगे सहित विभिन्न प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. इस समय सभी स्पर्धाओं के विजेताओं एवं स्पर्धकों को स्मृतिचिन्ह, पदक व प्रमाणपत्र वितरित किये गये.