डिवाईडर पर पौंधेरोपित करने पर अमरावती में साकार होगी हरित सृष्टि
विधायक सुलभा खोडके ने प्रत्यक्ष अवलोकन कर लिया जायजा
-
शहर में सड़क निर्मिती व सौंदर्यीकरण के कार्यों ने पकड़ा जोर
अमरावती/दि.१- अमरावती शहर का कायाकल्प करने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने विकास कार्यों सहित शहर सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देना शुरू किया है. विविध विकास कार्यों के साथ ही नागरिकों को हरितसृष्टि का नजारा देखने को मिले व ऑक्सिजन मिल सके इसके लिए शहर के डिवाइडरों पर विविध प्रजातियों के पौंधों का रोपण कर हरित सृष्टि को प्राथमिकता देकर विधायक सुलभा खोडके ने प्रत्यक्ष शहर के विविध हिस्सों का अवलोकन किया.
अमरावती से चांदूररेलवे राज्य मार्ग के रेलवे स्टेशन से नेत्र विद्यालय तक मार्ग की सुधारणा, पंचवटी से नवाथे प्लॉट बडनेरा मार्ग, कठोरा नाका से कठोरा मार्ग निर्माणकार्य का अवलोकन विधायक सुलभा खोडके ने किया. इस समय विधायक के संजय खोडके, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील थोटांगे, सहायक अभियंता नितीन देशमुख, शाखा अभियंता अनिल भटकर, सहायक अभियंता राजेंद्र भाकरे, सहायक अभियंता विनोद बोरसे, ठेकदार धाने पाटिल, आवले, पाटिल, मनपा उद्यान अधीक्षक मुकूंद राऊत, अमरावती गार्डन क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिनेश खेडकर, वी.आर. देशमुख, डॉ. शशांक देशमुख, सुभाष भावे, मयूर गावंडे, डॉ. गजेंद्रसिंह पचलोरे, अविनाश मार्डीकर, एड. किशोर शेलके, यश खोडके, गुड्डू धर्माले, नीलेश शर्मा आदि मौजूद थे.