* हवाई फायर के साथ वीरगति को नमन
अमरावती/दि.21– पुलिस शहीद दिवस उपलक्ष्य शहीद स्मारक पर आज सवेरे भावभीने श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. प्रतिवर्ष आज का दिन पुलिस की सेवा दौरान वीरगति को प्राप्त जवानों के सम्मान में नमन कर मनाया जाता है. उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया जाता है. शहीद स्तंभ पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, एसीपी विक्रम साली, प्रशांत राजे, पूनम पाटिल, शिवाजी बचाटे, डीसीपी, पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, कारागार अधीक्षक कीर्ति चिंतामनी, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, एसआरपी समादेशक राकेश कलासागर आदि की अगुवाई में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. सभी अधिकारियों और अमलदारों ने बारी-बारी से स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपने बिछडे साथियों के बलिदान को स्मरण किया. जवानों ने हवाई फायर कर अभिवादन किया. 188 शहीदों के नामों को पढा गया. गत 1 वर्ष के दौरान देशभर में शहीद हुए पुलिस जवानों के बलिदान का सम्मान आज के अवसर पर किया गया. अनेक अधिकारियों तथा जवानों के आंखों के पोर नम हो गए थे. सलामी परेड का संचलन श्रीधर गुलसुंदरे ने किया प्रस्तावना उपनिरीक्षक भारती मामनकर ने की. शहीदों के नामों का वाचन निरीक्षक गजानन तामटे और रेखा लोंढे ने किया.