अमरावतीमुख्य समाचार

गाडगेबाबा को घर से ही अभिवादन

अमरावती दि २० – कोरोना महामारी के चलते संत गाडगेबाबा को घर में रहकर ही अभिवादन करने का आह्वान गाडगेबाबा मिशन के उपाध्यक्ष बापूसाहब देशमुख ने किया. जिसके चलते श्रद्धालुओं ने गाडगेबाबा को घर से ही अभिवादन किया. वहीं रविवार को गाडगेबाबा की पुण्यतिथि उपलक्ष्य में समाधि मंदिर परिसर में जरूरतमंद नागरिकों को कपडों का वितरण किया गया. इसके अलावा श्रद्दालुओं को मिष्ठान का वितरण किया गया. इस दरम्यिान गोपाला गोपाला देवकीनंदन गोपाला का जयघोष भी किया गया. इसके बाद बापूसाहब देशमुख ने गाडगेबाबा के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला. इस समय जिजाऊ बिग्रेड की क्षीप्रा मानकर ने मार्गदर्शन किया. वहीं मुंबई के धर्मशाला प्रबंधक प्रशांत देशमुख ने भी मार्गदर्शन किया.

Back to top button