-
अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर में हुई घट स्थापना
-
उल्हासपूर्ण वातावरण के बीच हुआ ध्वजारोहण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – स्थानीय अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बडी धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्रौत्सव का प्रारंभ हुआ और नवरात्र के पहले दिन शनिवार 17 अक्तूबर की सुबह पूरे विधिविधान के साथ घटस्थापना करते हुए ध्वजारोहण किया गया. हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों मंदिरों में आम श्रध्दालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है और मंदिर के पूजारियों सहित विश्वस्त मंडल के चुनिंदा पदाधिकारियों की उपस्थिति में दोनों मंदिरों में घट स्थापना व ध्वजारोहण की विधि पूर्ण की गई.
वहीं दूसरी ओर यद्यपि इस समय अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर के भीतर आम श्रध्दालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है, किंतु इसके बावजूद शनिवार की सुबह से इन दोनोें मंदिरों के मुख्य प्रवेशद्वारों के समक्ष भाविक श्रध्दालुओं का जबर्दस्त जमघट देखा गया और श्रध्दालुओं ने मुख्य प्रवेशद्वारों की चौखट पर शीश नवाते हुए नवरात्र के अवसर पर अपने आराध्य देवियों का नमन किया. यहां पर मंदिर में प्रवेश देने अथवा प्रत्यक्ष दर्शन करने की मांग को लेकर कहीं किसी तरह की कोई विवाद या तनाववाली स्थिति भी नहीं देखी गयी, बल्कि सभी श्रध्दालुओं ने मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाये गये सूचना फलक पर लिखे निर्देशों का सम्मान करते हुए मंदिर व्यवस्थापन के साथ पूरी तरह से सहयोग किया.
-
चप्पे-चप्पे पर पुलिस पथक, पूरे परिसर की सघन जांच
यद्यपि इस बार नवरात्र के अवसर पर मंदिर बंद रहने के चलते अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर में भाविक श्रध्दालुओं की भीड नहीं उमडनेवाली यह बात पता रहने के बावजूद भी ऐहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस महकमे ने अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे की सघन जांच की और यहां पर डॉग स्कॉड व बम शोधक व नाशक पथक के जरिये भी जांच करवायी गयी. इसके साथ ही अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात कई पुलिस कर्मियों ने गर्भगृह के पास जाकर विदर्भ की कुलस्वामिनी व अमरावती की ग्रामदैवत कही जाती मां अंबादेवी व मां एकवीरादेवी के दर्शन प्राप्त किये.