पानीपुरी बेचनेवाले के साथ घोर विश्वासघात
बहन के विवाह हेतु जोडे 8 लाख ले भागा साथी
* पेट काटकर तीन वर्षो में जमा की थी राशि
अमरावती/दि. 12 – घर में कन्या का जन्म होते ही उसके विवाह के लिए पाई-पाई जोडने की परंपरा रही है. ऐसी ही परंपरा में अपनी बहन के विवाह हेतु गत तीन वर्षों से पैसा-पैसा जोडकर, अपना पेट काटकर एकत्र किए 8 लाख रुपए सहयोगी ने ही उडा दिए. हाल ही में शिकायतकर्ता को यह बात ध्यान में आई. वह घोर निराश हो गए. उन्होंने हिम्मत जुटाकर आरोपी राजकुमार साहू के विरुद्ध गाडगे नगर थाने में शिकायत दी है. धारा 306 के तहत भारतीय न्याय संहिता का मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता प्रदीप किसनलाल साहू ने बताया कि, वह और आरोपी राजकुमार एक ही दुकान में पानीपुरी का काम करते थे. आरोपी उन्हें व्यवसाय में मदद करता था. यह लोग संतोषी नगर में रमेश इंगले के घर कमरा किराए पर लेकर रहते थे. प्रदीप साहू की शिकायत के अनुसार उन्होंने पैसा-पैसा जोडने के अंदाज में गत तीन वर्षों में 8 लाख रुपए जमा किए. ताकि वे अपनी बहन के हाथ पीले कर सकें.
गत रविवार को आरोपी ने कहा कि, उसकी मां की तबियत बिगड गई है. जिससे प्रदीप साहू ने उसे राजकमल ऑटो स्टैंड पर छोडा और काम पर चला गया. कमरे में आया तो उसे संदूक (पेटी) का ताला टूटा नजर आया. पैसे नदारद थे. शिकायत पर पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे अपराध दर्ज कर आरोपी राजकुमार साहू की तलाश शुरु की है.