-
एक राज्यमंत्री व तीन विधायकों की होगी कडी परीक्षा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के 21 सदस्यीय संचालक मंडल हेतु आगामी 4 अक्तूबर को चुनाव होने जा रहे है. इस चुनाव में एक राज्यमंत्री व तीन विधायकोें द्वारा सीधे ‘एंट्री’ किये जाने के चलते चुनाव एवं चुनावी नतीजोें को लेकर जबर्दस्त उत्कंठा देखी जा रही है. साथ ही सभी दलों के नेता अपनी आपसी राजनीतिक खुन्नस निकालने के लिए इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ भीडे हुए दिखाई दे रहे है.
इसमें भी चांदूर बाजार व दर्यापुर तहसील सहकारी सोसायटियों के चुनाव ‘हाईवोल्टेज’ रहने के पूरे संकेत है. राज्यमंत्री बच्चु कडू व बैंक के पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख परंपरागत रूप से राजनीतिक प्रतिस्पर्धी है, जो जिला बैंक के चुनाव में एक-दुसरे के सामने खडे है. वहीं दर्यापुर में विधायक प्रकाश भारसाकले के खिलाफ उनके ही भाई सुधाकर भारसाकले चुनावी मैदान में खडे है. सुधाकर भारसाकले के पास सहकार क्षेत्र का प्रदीर्घ अनुभव है. वहीं प्रकाश भारसाकले के पास विधानमंडल के काम का लंबा अनुभव है. इसी तरह अनुसूचित जाति-जमाति निर्वाचन क्षेत्र में विधायक बलवंत वानखडे व विधायक राजकुमार पटेल एक-दूसरे की दावेदारी को चुनौती दे रहे है. साथ ही ओबीसी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख व राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय खोडके एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड रहे है. ऐसे में कुल मिलाकर यह चुनाव एक तरह से सहकार एवं राजनीतिक क्षेत्र के नेताओं की परीक्षा की तरह है.
बता दें कि, आगामी 22 सितंबर को इस चुनाव के नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथी है. हालांकि विगत 6 सितंबर से अब तक किसी भी इच्छूक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया है. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस ओर लगी हुई है कि, 22 सितंबर तक कौन-कौन मैदान में रहता है तथा कौन मैदान छोडता है. वहीं अब तक सत्ता पक्ष या विपक्ष की ओर से किसी भी पैनल की अधिकृत तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. हालांकि सभी उम्मीदवारों द्वारा अपने-अपने चुनाव प्रचार को गतिमान कर दिया गया है और मतदाताओं के साथ सीधा संपर्क किया जा रहा है. साथ ही उम्मीद जतायी जा रही है कि, 22 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे नामांकन वापसी का समय खत्म होने के बाद दोनोें पैनलों की अधिकृत घोषणा हो जायेगी. यद्यपि यह चुनाव सहकार पैनल व परिवर्तन पैनल के बीच लडा जायेगा, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना व भाजपा जैसे राजनीतिक दलों के बीच टकराव होने जा रहा है.
-
सोसायटियों के मतदाता ‘सुरक्षित’ स्थानों पर
राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण रहनेवाले जिला बैंक के चुनाव में कहीं किसी तरह की गडबडी अथवा भीतराघात न हो, इस बात के मद्देनजर तहसील सेवा सहकारी सोसायटी के मतदाताओं को संबंधित इच्छुकों द्वारा ‘सुरक्षित’ स्थानों पर भेज दिया गया है. इसके तहत कोई महाराष्ट्र दर्शन व कोई गोवा पर्यटन के दौरे पर है. वहीं चांदूर बाजार, दर्यापुर व धारणी तहसील के मतदाताओं की मुंबई, जलगांव, शिर्डी, गोवा व शेगांव में ‘फाईव स्टार’ सेवा और खातिरदारी हो रही है.
-
दो संचालक पदोें के लिए 13 महिलाओं में स्पर्धा
जिला बैंक में दो संचालक पद महिलाओं के लिए आरक्षित होते है. जिनके लिए इस बार 13 महिला उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पेश किये गये है. ऐसे में पैनल में शामिल होने के लिए भी जबर्दस्त रस्साकशीं चल रही है. वहीं पैनल के नेताओं को भी अपनी अधिकृत दो महिला प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने में काफी माथापच्ची करनी पड सकती है. बता दें कि, इस प्रवर्ग से माया हिवसे, मोनिका वानखडे (मार्डीकर), अरूणा गावंडे, कांचनमाला गावंडे, सुरेखा ठाकरे, प्रिया निकम, शुभांगी वासनकर, वृषाली विघे, वंदना चौधरी, वैशाली राणे, शारदा ठाकरे द्वारा अपने नामांकन दाखिल किये गये है.