अकोला/दि.26 – गंगानगर परिसर के रहनेवाले और एक बडे प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा २१ लाख का जीएसटी डूबाने के मामले सामने आया है. जिसके बाद चार लोगों पर जुना शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. सोमवार की देर रात शिकायत देने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है.
जुना शहर पुलिस थाना क्षेत्र के गंगानगर में रहनेवाले जुने लक्ष्मीनारायण जयनारायण राठी, शकुंतला लक्ष्मीनारायण राठी, नीलेश मोहनलाल भय्या व व्यंकटराव करी इन चार लोगों का मे.इन्फ्रास्ट्रक्चर एड प्रोजेक्ट नाम से निर्माणकार्य व्यवसाय की फर्म है. इस फर्म के कारोबार से उन्होंने जीएसटी भरने पर ध्यान नहीं दिया. जबकि जीएसटी का भुगतान करना अनिवार्य है. जीएसटी विभाग की ओर से बार-बार जीएसटी भरने की सूचनाएं दी है. लेकिन चारों ने टैक्स भरने पर ध्यान नहीं दिया. तकरीबर १९ लाख ८५ हजार रुपयोंका टैक्स डूबोने पर विभाग के अरविंद मंगले ने सोमवार की रात जुने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ महाराष्ट्र मूल्यवर्धित कानून २००२ की धारा ७४२ के तहत अपराध दर्ज किया है.