खामगांव में व्यापारी के घर पर जीएसटी का छापा
बुलढाणा/दि.8 – करोडों रुपया का कर डूबाने के मामले में अपराध दर्ज रहने वाले खामगांव निवासी व्यापारी की औद्योगिक ईकाई व घर पर मुंबई के वस्तु व सेवा कर यानि जीएसटी विभाग के पथक ने शुक्रवार की रात छात्रा मारा. छापे की यह कार्रवाई देर रात तक चल रही थी. जिसके चलते खामगांव सहित बुलढाणा के व्यापारिक क्षेत्र में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक खामगांव के सजनपूरी स्थित दुर्गाशक्ति फु्रड्स के संचालक शशिकांत सुरेका के खिलाफ 10 नवंबर 2021 को करोडों रुपए की कर चोरी मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर अदालत में चार्जशीट दाखिल रहने के दौरान मुंबई के जीएसटी पथक ने शुक्रवार की शाम दुर्गाशक्ति फु्रड्स पर छापा मारा. छापे की कार्रवाई के दौरान विद्युत आपूर्ति खंडित करते हुए अंधेरा कर दिए जाने के चलते जीएसटी विभाग के पथक ने खामगांव पुलिस को मौके पर बुलाया. पता चला है कि, मुंबई की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है और इस पथक में जीएसटी इंस्पेक्टर सहित 15 अधिकारियों का समावेश है.