वर्हा में बारिश प्रभावितों को पालकमंत्री ठाकुर ने दी राहत व सहायता
प्रशासन को दिये तत्काल मुआवजा देने के निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – जिले के तिवसा परिसर अंतर्गत वर्हा गांव में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से कई घरों का पूर्णत: व अंशत: नुकसान हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तुरंत ही वर्हा गांव पहुंची और उन्होंने प्रभावितों से संवाद साधने के साथ ही उन्हें दिलासा देते हुए उन्हें किराणा व अनाज की सहायता भी उपलब्ध करायी.
इस समय वर्हा गांव मेें हुए नुकसान का खुद मुआयना करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द अनुदान मिलने हेतु प्रशासन को पंचनामे और सानुग्रह अनुदान के प्रस्ताव संबंधी कार्रवाई तत्काल पूर्ण करने का निर्देश भी दिया. इस समय तहसीलदार योगेश फरताडे ने पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को बताया कि, वर्हा में 50 से अधिक घरों का नुकसान इस आंधी-तूफान और बारिश की वजह से हुआ है.