पालकमंत्री यशोमति का आवाहन आया काम
योग्य इलाज के बाद भाग्यश्री का स्वास्थ्य सुधरा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – जिले की देवरा गांव में रहनेवाली भाग्यश्री नामक बच्ची का वजन पैदाईशी कम था और उसके मस्तिष्क में इंफेक्शन भी हो गया था. जिसकी वजह से उसकी तबियत लगातार बिगड रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने तुरंत ही इस बच्ची का अच्छे अस्पताल में इलाज हेतु आवाहन किया. जिसे प्रतिसाद देते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों, अंगणवाडी सेविकाओं व नागरिकों ने चंदा जमा करते हुए इस बच्ची को इलाज उपलब्ध कराया. जिसके चलते अब इस बच्ची के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. पश्चात पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस बच्ची से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए उसे अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा आवाहन किये जाने के बाद अंगणवाडी सेविका उषा वाघमारे ने अपने सहयोगियों तथा विभिन्न नागरिकों व कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय साधते हुए भाग्यश्री के इलाज हेतु रकम जमा की और उसके इलाज का जिम्मा उठाया. पश्चात भाग्यश्री पर नागपुर के अस्पताल में इलाज कराया गया. जिसके बाद अब भाग्यश्री के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है और वह अपने घर लौट आयी है. इसकी जानकारी से अवगत होने के बाद जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर देवरा गांव स्थित भाग्यश्री के घर पहुंची और उन्होंने भाग्यश्री के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही इस विपरित हालात में भाग्यश्री के परिवार को साथ व सहयोग देनेवाले सभी लोगों तथा उसके इलाज हेतु चंदा जमा करनेवाली अंगणवाडी सेविका उषा वाघमारे व उसकी पूरी टीम की सराहना भी की.