अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुढी पाडवा पर साबित हुआ वार बडा कि त्यौहार

22 किलो सोना और 150 किलो चांदी की जोरदार विक्री !

* 141 कारों सहित 386 वाहनों की डिलेवरी
* प्रॉपर्टी और उपकरण मार्केट में भी अच्छी ग्राहकी
* बडी संख्या में खरीदे गये फ्रीज, एसी, कूलर्स, मोबाइल हैंड सेट
अमरावती/ दि. 31- वार बडा कि त्यौहार इस प्रश्न का उत्तर रविवार को भारतीयों ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए दिया. जिसका उत्तर था कि वार कोई भी हो परंपरा निभाने में त्यौहार बडी भूमिका रखते हैं. रविवार होने के बावजूद शहर के सराफा बाजार से लेकर प्रापर्टी मार्केट तक जोरदार खरीदी हुई. सराफा में अंदाज के अनुसार 22.5 किलो सोने की विक्री का गुढी पाडवा पर नया रिकार्ड बना तो सफेद धातु अर्थात चांदी में भी पायल बिछिया से लेकर बाट तक की बडी विक्री हुई. करीब 150-55 किलो चांदी की खरीदी विक्री होने का अंदाज एक प्रमुख ज्वेलर ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त किया. दूसरी ओर ऑटो मोबाइल क्षेत्र में भी ग्राहकी रही. गुढी पाडवा का मुहूर्त साध्य करते हुए 141 कारों सहित 386 वाहनों की डिेलेवरी ली गई. प्रॉपर्टी की बात करें तो अंदाजन 200 प्लॉट और फ्लैट गाले की बुकिंग की गई.
* घरेलू उपकरणों में एसी खरीदने पर जोर
घरेलू उपकरणों की रविवार को बडी मात्रा में विक्री होने की जानकारी शहर के प्रसिध्द डीलर ने दी. उन्होंने बताया कि फ्रीज, कूलर, ओवन, मोबाइल हैंडसेट के साथ ही इस बार बढती गर्मी से निजात पाने लोगों ने एयर कंडीशनर खरीदने पर जोर दिया है. 100 से अधिक एसी की विक्री हुई है. इलेक्ट्रॉनिक्स साामान के विक्रेता ने बताया कि पहले लोग इलेक्ट्रीक बिल से थोडा डरते थे. अब सौर उर्जा के कारण एसी खरीदी पर लोगों का रूझान दिखाई दिया.
* रणजीत बंड का कहना
अमरावती वेहिकल डीलर्स असो. के अध्यक्ष और अस्पा बंड संस के संचालक रणजीत बंड ने बताया कि रविवार को 141 कारों की डिलेवरी दी गई. उनके मारूति कंपनी के नेक्सा सेंगमेंट की 55 और ऐरेना की 86 वाहनों की डिलेवरी दी गई. अभी भी सैकडों की संख्या में बुकिंग हो रखी है. जिसकी डिलेवरी अगले कुछ दिनों में दी जानी है.
* सराफा के शोरूम फुल
सराफा बाजार के त्रिमूर्ति ज्वेलर्स हो या एकता आभूषण या फिर खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स, माधुरी ज्वेलर्स, कुबडे ज्वेलर्स गांधी चौक सभी प्रमुख शोरूम में हिन्दू नववर्ष गुढी पाडवा की जोरदार सेल रही. सराफा व्यापारियों के अनुसार सोने के रेट 88- 90 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम रहने पर भी भारतीय गृहणियों का सोने के प्रति रूझान कम नहीं हुआ है. सोने ने अच्छे रिटर्न दिए हैं. इसलिए बांट के ग्राहक अच्छी संख्या में रहे. काफी लोगों ने सोने में निवेश किया. प्रमुख ज्वेलर्स के संचालकों ने अंदाजा बताया कि 22- 25 किलो की विक्री रही होगी.
* क्या कहते हैं अध्यक्ष
सराफा व्यापारी असो के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली ने बताया कि रेट बढने के बावजूद मुहूर्त में खरीदारी पर जोर रहा. लोगों ने आभूषणों की तुलना में बिस्किट, कैटबरी खरीदने में रूचि दिखाई. उन्होंने बताया कि पिछले गुढी पाडवा पर 67 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम रेट थे. े आज 90 हजार रूपए रेट हो जाने से लोगों को अच्छे रिटर्न सोेने में मिल रहे हैं.
* निवेश का उत्तम पर्याय
त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के संचालक अमित सोनी ने बताया कि सोने में निवेश सुरक्षित और सुविधापूर्ण है. एक अच्छा पर्याय लोगों को उपलब्ध है. इसलिए पाडवा के मुहूर्त पर बडी मात्रा में सोेने के आभूषणों की खरीदी पर लोगों का जोर रहा. उसी प्रकार चांदी के गहने और यूटेंसिल की ओर भी अच्छी ग्राहकी सर्वत्र देखने मिली.

 

Back to top button