अमरावतीमुख्य समाचार

स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर पारित की गई गाइड लाईन जिले में लागू की जाए

जन स्वास्थ्य अभियान के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २२ -राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से कोविड-१९ महामारी की पृष्ठभूमि पर स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर पारित की गई गाइड लाईन जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में लागू करने की मांग जन स्वास्थ्य अभियान की ओर सेे जिलाधिकारी को निवेदन देकर की गई है. निवेदन में बताया गया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मार्फत सभी सार्वजनिक व निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-१९ पुष्ठभूमि पर स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर गाइड लाइन पारित की गई हैे. इस गाइड लाईन में १३ महत्वपूर्ण सूचनाएं दी गई है. जिनमें स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता को लेकर सूचना, मरीज हक्क सनद का पालन, सूचना अधिकार, मरीजों का पंजीयन व रिपोर्ट देने की सूचना, तत्काल वैद्यकीय सेवाओं को लेकर सूचना,मरीजों के संदर्भ में गुप्तता, सम्मान और गोपनीयता की सूचना सहित अन्य सूचनाओं का समावेश है. यह गाइड लाइन जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में अमल में लाने के निर्देश दिए जाए. निवेदन सौंपते समय एड.बी.एस.साने, डॉ.मधुकर गुंबले,े सोमेश्वर चांदुरकर, बबन इंगोले, एड. दशरथ बावनकर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button