अमरावतीमुख्य समाचार

गुजराती बॉक्स क्रिकेट लीग का शानदार समापन सुपर सेठिया ने जीती क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप

ब्ल्यू स्कॉचर की टीम रही उपविजेता

अमरावती/दि.29-लोहाणा नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आयोजीत दो दिवसीय गुजराती बॉक्स क्रिकेट लीग का अंतिम मुकाबला रविवार की देर शाम ब्ल्यू स्कॉचर और सुपर सेठिया के बीच खेला गया. जिसमें 25 रन की बढत रखते हुए सुपर सेठिया ने गुजराती बॉक्स क्रिकेट लीग के चैम्पियनशिप पर कब्जा कर जीत हासिल की है. इस समय विजेता टीम व बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को विविध पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
लोहाणा नवयुवक मंडल द्बारा व मधुबन प्री स्कूल के तत्वावधान में साईनगर मार्ग स्थित द स्वींग स्पोर्टिंग क्लब में गुजराती बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया था. 27-28 नवंबर को आयोजित स्पर्धा में कुल 14 टीम ने सहभाग लिया था. जिसके तहत बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्ल्यू स्कॉचर व सुपर सेठिया टीम ने अंतिम मुकाबले में अपनी जगह बनायी. रविवार की देर शाम दोनों के बीच 10-10 ओवर में रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां सुपर सेठिया के खिलाडियों ने मैदान में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर 178 रन बनाए. पश्चात ब्ल्यू स्कॉचर के खिलाडियों ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन अंतिम चरण में 25 रन के साथ सुपर सेठिया की टीम ने जीत हासिल की और गुजराती बॉक्स क्रिकेट लीग के चैम्पियनशीप की हकदार बनी. पश्चात मैन ऑफ द मैच का खिताब मोहित श्रॉफ को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज के हकदार जीत अढिया रहे. वहीं बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार आशीष उन्नडकाट को दिया गया. वन ऑफ द मैच प्लेयर को पर्यावरण मद्देनजर रख पौंधा देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा चैम्पियनशीप प्राप्त सुपर सेठिया की टीम को प्रथम पुरस्कार और 7 हजार रुपए व चमचमाती और 7 हजार रुपए व चमचमाती ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता ब्ल्यू स्कॉचर को 5100 व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.
इस समय गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, गुजराती युवक मंडल के अध्यक्ष जयभाई जोंडगिया, लोहाणा महापरिषद के अध्यक्ष चंद्रकांतभाई पोपट, सुरेशभाई वसानी, भूषणभाई पडिया, विनयभाई तन्ना, एड. सागलानी, नरोत्तम सेठिया, देवेशभाई राजा व इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर जिगर सेता, प्रतीक दासानी, सागर रायचुरा मुख्य रुप से उपस्थित थे. इसके अलावा खिलाडियों का मनोबल बढाने के लिए समाज के प्रतिष्ठित नागरिक, युवा पीढी की मुख्य मौजूदगी रही. इस क्रिकेट लीग के आयोजन को लेकर काफी सराहना की जा रही है.

* भक्तिधाम मंदिर को पुरस्कार राशि दी गई दान

इस क्रिकेट स्पर्धा के अंतिम मुकाबले में जीतकर चैम्पियन बननेवाली सुपर सेठिया की टीम ने अपनी पुरस्कार राशि बडनेरा रोड स्थित श्री भक्तिधाम मंदिर को अन्नछत्र हेतु दान स्वरूप प्रदान की. इस समय सुपर सेठिया के फ्रेंचाईसी होल्डर दिनेश सेठिया ने जलाराम सत्संग मंडल के प्रमुख दिलीपभाई पोपट को पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया. उनकी इस सहृदयता का सभी ने अभिनंदन किया..

Related Articles

Back to top button