महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जंवाई के लिए गुजराती समाज को आरक्षण

पूर्व सीएम शिंदे का मजाकीया उद्गार

सोलापुर ./दि.19 – कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने हंसी-मजाक में कहा कि, उनके दामाद गुजराती होने से उन्होंने मुख्यमंत्री रहते गुजराती समाज को 2 प्रतिशत आरक्षण सुविधा देने का निर्णय किया था. वह एक अच्छा काम उनके कार्यकाल दौरान हुआ. फिर भी लोग भूल गये है कि, सुशीलकुमार ने अच्छा काम किया था. यहां गुजराती मित्र मंडल में गुजराती समाज की वार्षिक बैठक में मंच से संबोधन में उन्होंने गुजराती समाज के लिए क्या किया, यह बतलाने की कोशिश की. उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि, दामाद को संभालना पडता है. इसलिए यह सब किया. इसी वजह से दोबारा चुनाव जीता. यह आसान नहीं था. किंतु अब धीरे-धीरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग उन्हें भूल रहे हैं.
* षडयंत्र कर हटाया
शिंदे ने आरोप लगाया कि, वे मुख्यमंत्री के रुप में अच्छा काम कर रहे थे फिर भी साजिश के तहत उन्हें हटाया गया और राज्यपाल के रुप में आंध्रप्रदेश भेजा गया. खुद यह रहस्यों उद्घाटन करते हुए शिंदे ने कहा कि, पार्टी अंतर्गत साजिश के बारे में सभी को पता है. कैसे उन्हेें सीएम पद से हटाया गया. फिर दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल हुए. उन्हें जो हार मिली वह अब तक कायम है.

Back to top button