महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुलाबराव पाटील ने विधायक राणा को सुनाये खडे बोल

कहा : कोई बिकाउ नहीं, अपना आरोप वापिस लो

जलगांव/दि.29- विधायक रवि राणा व विधायक बच्चु कडू के बीच चल रहे विवाद पर अब राज्य के जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, विधायक रवि राणा ने जो बयान दिया है, वह अपने आप में बेहद गलत है. गुवाहाटी जाने को लेकर विधायक बच्चु कडू पर आरोप लगाना यानी उस समय शिंदे के समर्थन में खडे रहनेवाले सभी विधायकों पर आरोप लगाने की तरह है. जबकि हकीकत यह है कि, यहां कोई बिकाउ नहीं है और इस तरह के आरोपों में कोई दम नहीं है. ऐसे में अपने व्यक्तिगत विवाद के चलते राज्य के 40 विधायकों को बदनाम करने की जरूरत नहीं है. अत: विधायक रवि राणा ने अपने द्वारा लगाये गये आरोपों को पीछे लेना चाहिए. इस आशय के खडे बोल सुनाते हुए शिंदे गुट के मंत्री गुलाबराव पाटील ने एक तरह से विधायक बच्चु कडू का पक्ष लिया.
इसके साथ ही मंत्री गुलाबराव पाटील ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए भी कहा कि, इस समय कई लोग अपने 30-40 साल की राजनीतिक मेहनत को दांव पर लगाकर सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मैदान में उतरे है. ऐसे में अगर विधायक रवि राणा ने अपना बयान पीछे नहीं लिया, तो इससे गलत संदेश निकलेगा और लोगों में संभ्रम फैलेगा. अत: विधायक रवि राणा पर नियंत्रण रखा जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद विधायक रवि राणा को अपनी ओर से खडे बोल सुनाते हुए कहा कि, विधायक रवि राणा ने एक विपक्षी विधायक की भूमिका अदा करते हुए अपनी ही सरकार को शक और संदेह के घेरे में खडा कर दिया है. ऐसे में उन्होंने अपनी द्वारा लगाये गये आरोप को तुरंत पीछे लेना चाहिए. क्योंकि इससे सीएम शिंदे के समर्थन में खडे रहनेवाले सभी विधायकों की विश्वसनियता पर सवालिया निशान लग रहे है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

Related Articles

Back to top button