महाराष्ट्रमुख्य समाचार

24 दिसंबर से पहले ही उडेगा गुलाल

जरांगे ने मराठा आरक्षण को लेकर शिंदे सरकार पर जताया विश्वास

छत्रपति संभाजीनगर /दि.4– मराठा आरक्षण की मांग को लेकर करीब 10 दिनों तक दूसरी बार आमरण अनशन कर चुके मनोज जरांगे ने विगत 2 नवंबर की रात सरकारी प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई चर्चा के बाद अपना अनशन पीछे लिया था. जिन्हें इस समय छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में भर्ती रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. जहां पर मनोज जरांगे ने एक बार फिर राज्य सरकार को दिए गए अपने अल्टीमेटम को दोहराते हुए कहा कि, उन्होंने राज्य सरकार को मराठा आरक्षण पर निर्णय लेने हेतु 24 दिसंबर तक मोहलत दी है और उन्हें पूरा भरोसा है कि, राज्य सरकार 24 दिसंबर से पहले ही मराठा आरक्षण को लेकर ठोस निर्णय लेगी. जिसके चलते 24 दिसंबर से पहले ही मराठा समाज द्वारा ढोल-ताशे के साथ गुलाल उडाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button