अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – विगत 9 मई से चले आ रहे लॉकडाउन की वजह से शहर सहित जिले के सभी कृषि सेवा केंद्रों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था, क्योंकि किसानों को कृषि सेवा केंद्रों पर आने से मना किया गया था. वहीं कृषि सेवा केंद्रों को किसानों के खेतों तक खाद व बीज सहित कृषि साहित्य की डिलीवरी देने का आदेश दिया गया था. किंतु दो दिन पूर्व जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा कृषि सेवा केंद्रों को रोजाना सुबह 7 से 3 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है. ऐसे में अब खरीफ फसलों की बुआई हेतु तैयारी में जुटे जिले के किसान बडी संख्या में कृषि सेवा केेंद्रों पर पहुंचकर अपनी जरूरत के मुताबिक खाद व बीज सहित अन्य कृषि साहित्यों की खरीददारी कर रहे है. जिससे अब सभी कृषि सेवा केंद्र गुलजार दिखाई दे रहे है.
Related Articles
एनसीसी शिविर का हुआ समापन
September 29, 2020