एक माह से लगातार जारी है गुरूकृपा अंत्योदय स्वास्थ योजना
गुरूकृपा हॉस्पिटल में अब तक कई गरीब मरीजों की हुई जांच
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४-शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कडू, उनकी सुविद्य पत्नी डॉ. संगीता कडू एवं एमडी मेडीसीन पदवी प्राप्त पुत्र डॉ. श्रेयक कडू द्वारा संचालित गुरूकृपा हॉस्पिटल में विगत गुरूवार ९ जुलाई से अपनी तरह का एक अनूठा स्वास्थ सुविधा अभियान शुरू किया गया है. गुरूकृपा अंत्योदय स्वास्थ योजना के नाम से शुरू किये गये इस अभियान के तहत डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. श्रेयक कडू रोजाना पांच-पांच गरीब मरीजों का बेहद नाममात्र शुल्क में इलाज कर रहे है. साथ ही ऐसे गरीब परिवारों के लिए अत्यल्प शुल्क पर पैथॉलॉजी की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. विगत एक माह के दौरान डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. श्रेयक कडू द्वारा बेहद गरीब परिवारों से वास्ता रखनेवाले मरीजों की नाममात्र २० रूपये का शुल्क लेकर स्वास्थ जांच की जा रही है. इस अभियान को जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. बता दें कि, डॉ. प्रफुल्ल कडू व उनके परिवार द्वारा विवेकानंद कालोनी परिसर स्थित गुरूकृपा हॉस्पिटल में पीला राशनकार्ड धारक गरीब परिवारों के लिए गुरूकृपा अंत्योदय स्वास्थ योजना शुरू की गई है. जिसमें डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. श्रेयक कडू बेहद गरीब परिवारोें के मरीजों की मात्र २० रूपये के शुल्क में स्वास्थ जांच कर रहे है तथा किसी मरीज के लिए जरूरी रहने पर मात्र ५० रूपये के शुल्क में इसीजी व नाममात्र शुल्क में पैथॉलॉजी टेस्टींग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस अभियान के तहत रोजाना प्रात: १०.३० बजे से अपरान्ह १ बजे तक इस योजना के तहत पांच गरीब मरीजों की नाममात्र २० रूपयों का शुल्क लेकर स्वास्थ जांच की जा रही है. इन दिनों गुरूकृपा अस्पताल में सभी मरीजों की स्वास्थ व सुरक्षा को लेकर काफी व्यापक इंतजाम किये गये है. इसके तहत अस्पताल में आनेवाले सभी मरीजों को सबसे पहले सैनिटाईजर टनल से गुजारा जा रहा है और उन्हें मास्क प्रदान किये जा रहे है. साथ ही यहां पर उनके बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टन्सिंग के मानकों के अनुरूप की गई है और सभी मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. संगीता कडू व डॉ. श्रेयक कडू द्वारा आवश्यक स्वास्थ सुरक्षा उपकरण व पीपीई कीट पहनकर सभी मरीजों की स्वास्थ जांच की जा रही है.