अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

निगमायुक्त कक्ष के सामने फेंका गटर का पानी

गटर कने्नशन जोडने की मांग

  • दो दिन में समस्याएं हल न होने पर करेंगे ठिय्या आंदोलन

  • शिवसेना पार्षद सुवर्णा राउत व मनसे की चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.२४ – गडगडेश्वर प्रभाग के शिवकॉलोनी, पुष्पक कॉलोनी स्थित गटर कने्नशन जोडने के बारे में कई बार ज्ञापन सौंपे गए. मगर इसका हल निकाले न जाने से लोगों के घर में गटर का पानी घुस रहा है, इस बात से नाराज शिवसेना (Shiv Sena) की पार्षद सुवर्णा राउत (Suwanran Raut) व मनसे के पदिाधकारियों ने आंदोलन करते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे (Prashant Rode) के कक्ष के सामने ड्रम भरकर गटर का पानी फेंका और दो दिन में समस्या हल नहीं हुई तो ठिय्या आंदोलन करने की चेतावनी दी. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि परिसर वासी यहां १५-२० वर्षों से रह रहे है. परंतु अब तक रोड, नाली का निर्माण कार्य नहीं होने से गटर का पानी रास्ते पर आ रहा है. बारिश की वजह से यह पानी घरों में घूस रहा है जिससे बीमारियां बढने का खतरा बढ गया है.
शहर में डेंग्यू (Dengue) का प्रादुर्भाव बढने लगा है. १०-१२ दिन तक प्रभाग में घंटा कटला नहीं आने के कारण नागरिक परेशान है. जनता के स्वास्थ्य पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा. इस बात से नाराज होकर शिवसैनिकों ने निगमायुक्त के कक्ष के बाहर ड्रम भरकर गटर का पानी छोडा और दो दिन में समस्या हल नहीं हुई तो ठिय्या आंदोलन करने की चेतावनी दी.
इस समय विकास कपाटे, नंदकिशोर सावरकर, विलास ढोले, अरुण टाले, अमित गरडे, ज्ञानेश्वर गुल्हाने, नंदु भुसारी, सुनील नकाशे, शैलेंद्र शर्मा, राम पचारियां, सुनील आमझरे, रामेश्वर बारिशे, पवन चव्हाण, तेजश सावरकर, रेखा कपाटे, सौ.बरडे, पूजा बरडे, रत्ना जायदे, पुष्पा भुसारी, विद्या गुल्हाने, स्वाती टाले ताई, विद्या लहाने, संगीता सावरकर, निकिता शर्मा, ममता पंचारिया, सौ.गुल्हाने, नलिनी अमझरे के अलावा मनसे के सचिन बावनेर, शुभम माटोडे, हर्षल ठाकरे, विक्की थेटे, अतुल गाडे, विकास कपाटे, पटके, अमित बरडे, रत्ना जामठे, सीमा ढोले, विजय जामठे, समेत अन्य परिसर वासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button