अमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा में गिरे ओले

अमरावती समेत संभाग में सभी ओर जिलों में बारिश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.18 – मौसम विभाग व्दारा दी गई पूर्व सूचना के तहत आज सुबह अमरावती जिले में कई जगह पर बारिश हुई. दोपहर 2 बजे के दौरान विदर्भ के नंदनवन समझे जाने वाले चिखलदरा में बादलो की गडगडाहट के साथ लगभग एक घंटा बारिश हुई. इस दौरान चिखलदरा में ओलावृष्टि भी हुई है. आज सुबह से ही आसमान पर बादल मंडरा रहे है. मौसम विभाग ने इससे पूर्व ही 3 दिन तक विदर्भ में बारिश की संभावना जताई थी. आज भी अमरावती, अकोला, बुलढाणा, पुसद, वाशिम, वर्धा और यवतमाल में बादलों की गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. अमरावती शहर में ओलावृष्टि की संभावना से मौसम विभाग ने इंकार किया है फिर भी विदर्भ के पूर्वी हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

Back to top button