अमरावती/दि.8- पवित्र हज यात्रा के लिए नागपुर एंबारकेशन पाइंट से जानेवाले के लिए एकायक किराये में 60 हजार रुपए का इजाफा कर दिया गया है. संभाजीनगर से होकर हज जानेवाले यात्रियों को 87 हजार रुपए अधिक देने पड रहे हैं. इसके कारण बडा गुस्सा देखा जा रहा है. हाजियों के खिदमतगार भी नाराज है.
हज कमेटी की ओर से गत शनिवार को जारी आदेश में मुंबई से किराया 304843 रुपए बताया गया. यही नागपुर से प्रति हज यात्री 367044 रुपए है. संभाजीनगर से 392738 रुपए प्रति हज यात्री किराया रहने की जानकारी आदेश में दी गई है. साफ है कि मुंबई से जानेवाले हज यात्रियों की तुलना में नागपुर से जा रहे यात्रियों को 62201 रुपए अधिक अदा करना पड रहे हैं.
हज कमेटी के अधिकारी से संपर्क करने पर कहा गया कि, किराया नागरी उड्यन मंत्रालय तय करता है. इस मामले में वे कुछ नहीं कर सकते. उधर एक हज सेवक अतिक कुरैशी ने कहा कि, नागपुर और संभाजीनगर से होकर इस बार करीब 4200 लोग हज पर जा रहे हैं. इनसे 28 करोड 95 लाख रुपए अतिरिक्त उगाही हो रही है. इस मामले में यदि कोर्ट का दरवाजा खटकाना पडा तो कदम बढाएंगे. नागपुर और संभाजीनगर के साथ भेदभाव क्यों?