महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज से महिलाओं के लिए एसटी में हाफ टिकट

सभी एसटी बसों में लगेगा आधा किराया

* महिला सम्मान योजना के तहत मिलेगी छूट
मुुंबई/दि.17- हाल ही में पेश किए गए शिंदे-फडणवीस सरकार के बजट में महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की सभी बसों में यात्रा हेतु 50 फीसद की छूट देने की घोषणा की गई थी. जिसके तहत राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया था कि, अब महिलाओं को एसटी बस में यात्रा करते समय कुल यात्रा शुल्क में से केवल आधा शुल्क ही टिकट के तौर पर अदा करना होगा और छूट दी जाने वाली राशि की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार व्दारा राज्य परिवहन निगम को दी जाएगी. जिसके अनुसार आज 17 मार्च से एसटी महामंडल की सभी बसों में महिलाओं को यात्रा शुल्क में 50 फीसद की छूट देने की योजना कार्यान्वित की गई है. इस योजना को एसटी महामंडल के स्तर पर महिला सम्मान योजना के तौर पर पहचान दी गई.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार व्दारा एसटी महामंडल के जरिए समाज के विवध घटकों को 33 फीसद से 100 फीसद तक यात्रा शुल्क में छूट दी जाती है, साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त राज्य सरकार ने 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्ग नागरिकों को 100 फीसद तथा 65 से 75 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गो को 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की थी. वहीं अब महिलाओं के लिए भी हाफ टिकट यानी आधी दरों पर एसटी बसों से यात्रा का निर्णय लिया गया है.

 

Back to top button