मुख्य समाचारविदर्भ

अशोक चव्हाण को प्रदेशाध्यक्ष बनाने की हलचले तेज

पूर्व मंत्री व विधायक सुनील केदार ने दिए संकेत

नागपुर/दि.15 – विगत अनेक दिनों से महाराष्ट्र कांग्रेस मेें सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा. साथ ही नाशिक पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव पश्चात पार्टी के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ पार्टी के ही विधायकों द्बारा मोर्चा खोल दिया गया है. ऐसे में नाना पटोले को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाकर उनके स्थान पर नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने की चर्चाएं चलने लगी. जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम रेस में बताए जाने लगे. जिनमें पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण का भी नाम शामिल है. साथ ही अब इस बात को बल मिल रहा है कि, चव्हाण को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर अच्छी खासी लॉबिंग व फिल्डिंग चल रही है.
विगत रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बबनराव तायवाडे के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण के साथ ही कई विधायक व अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए थे. जिनके समक्ष पूर्व मंत्री व विधायक सुनील केदार ने अशोक चव्हाण की प्रशंसा करते हुए कहा कि, अशोक चव्हाण बडे दिलवाले व्यक्ति है. जिनकी ओर हम सभी बडी श्रद्धा रखते है और अशोक चव्हाण चाहे, कितना भी मना करें, हम उनके साथ जोरजबर्दस्ती करते हुए उनसे हामी भरवा ही लेंगे. केदार के इस वक्तव्य को सीधे-सीधे प्रदेशाध्यक्ष पर की नियुक्ति से जोडकर देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, पार्टी से नाराज चल रहे बालासाहब थोरात द्बारा इस्तीफा दिए जाने के बाद सुनील केदार ने पत्रवार्ता बुलाते हुए थोरात के प्रति अपना समर्थन घोषित किया था. साथ ही पटोले के नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना भी साधा था. ऐसे में माना जा रहा है कि, सुनील केदार द्बारा अशोक चव्हाण के लिए जमकर लॉबिंग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button