अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

हथकडी बनी ‘पुलिसिया ताला’

अमरावती 11 – अमूमन किसी भी व्यक्ति द्वारा घर के दरवाजे या फाटक पर बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने हेतु ताला लगाया जाता है. कुछ ऐसा ही सार्वजनिक स्थानों पर भी किया जाता है. लेकिन अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के सामने पुलिस मुख्यालय मैदान पर एक अलग ही प्रयोग दिखाई दिया. जहां मैदान के कोने पर कभी भारतीय वायू सेना का हिस्सा रहे मिग-21 विमान की वॉर ट्रॉफी स्थापित की गई है और इसके आसपास छोटासा बगीचा बनाया गया है. जहां पर अक्सर ही लोगबाग पहुंचकर अपनी फोटों व सेल्फी लेते है. ऐसे लोगों का इस छोटे से बगीचे में प्रवेश रोकने हेतु इस बगीचे के प्रवेश द्वार पर ताले की बजाय हथकडी लगाई गई है. जिसे देखकर लोगबाग इसे ‘पुलिसिया ताला’ का नाम दे रहे है. (फोटो- अक्षय नागापुरे).

Back to top button