मुख्य समाचारविदर्भ

पिता के सिर पर हतौडा मारकर की हत्या

सावंगी परिसर की घटना, आरोपी बेटा गिरफ्तार

वर्धा/प्रतिनिधि दि.7 – मां से मारपीट करने के कारण बेटे ने पिता के सिर पर हतौडी से प्रहार कर उसे जख्मी किया था. यह घटना 31 अगस्त को घटीत हुई थी. इस मामले में जख्मी पिता की सेवाग्राम के अस्पताल में 3 सितंबर को सुबह के दौरान मौत हो गई. जिससे बेटे पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है, इस तरह की जानकारी सावंगी पुलिस ने दी. पद्माकर मारोतराव नखाते (52) यह मृतक का नाम है.
पद्माकर ने शराब की नशे में उसकी पत्नी के साथ विवाद कर उसे मारपीट की थी. जिससे उसकी पत्नी मायके गई. पद्माकर यह पत्नी की तलाश में निकला तब बीच राह में उसे बेटा पवन मिला. पवन ने पिता पद्माकर को मां के साथ विवाद क्यों किया, इस कारण से विवाद करते हुए सिर पर हतोैडी से हमला किया था. पवन ने ही जख्मी अवस्था में पद्माकर को सेवाग्राम के अस्पताल में दाखिल किया था. पद्माकर पर अस्पताल में इलाज शुरु रहते समय 3 सितंबर को उसकी मौत हुई. जिससे पवन पद्माकर नखाते (20, सावंगी मेघे) के खिलाफ दाखल की गई धारा में वृध्दि करते हुए हत्या का मामला दाखिल कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस अधिक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधिक्षक यशवंत सोलंके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप ने घटनास्थल को भेंट देकर जांच बाबत मार्गदर्शन किया. आगामी जांच थानेदार बाबासाहब थोरात के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक मोहन घोंगडे व प्रकाश खरडे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button