अमरावतीमुख्य समाचार

बंद घर से सोने के आभुषणों पर हाथ साफ

शहर में लगातार बढ रही चोरी की वारदातें

  • पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे चोर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले पुलिस थाना परिसरों में बंद घरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाना शुरु किया हैं. लगातार हो रही चोरी की वारदातों से जहां लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है, वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग को चोर चुनौती देने का काम कर रहे है. चोरी की वारदातों को रोकने के लिए जहां पुलिस प्रशासन की ओर से गश्त को बढा दिया गया है फिर भी चोर पुलिस की गश्ती के दौरान भी बंद घरों से लाखों रुपये का माल उडा रहे हैं. हाल ही में गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आने वाले उज्वल कॉलोनी में स्थित एक बंद घर को अज्ञात चोर ने निशाना बनाते हुए 78 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार उज्वल कॉलोनी में रहने वाले अक्षय भुयार यह अपने परिवार के साथ बाहरगांव गए हुए थे. इस दौरान अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया. इसके बाद बेडरुम में रखी लकडी की अलमारी को फोडकर 30 ग्राम सोने की चेन, ब्रासलेट, 8 ग्राम सोने की चेन, 3 ग्राम सोने के कान के रिंग, पूजा में रखे 12 हजार रुपए कुल 78 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. बाहरगांव से घर लौटने पर अक्षय भुयार को घर के दरवाजे का ताला टूटा और अलमारी में रखा सामना बिखरा हुआ दिखाई दिया.अलमारी छानने पर उसमें से सोने के आभुषण गायब दिखाई दिये. इसके बाद अक्षय भुयार ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button