* अब तक 45 लडकियों की खोज
वाशिम/दि.20 – वर्ष 2014 में अगवा की गई एक युवती का वाशिम पुलिस ने आखिरकार 8 वर्षों बाद पता लगा लिया. शिर्डी से उक्त युवती और उसके अपहरणकर्ता आरोपी युवक को पुलिस पकडकर लायी है. एस.पी. बच्चन सिंह ने अनैतिक मानव यातायात प्रतिबंधक कक्ष के माध्यम से गठित विशेष कृति दल ने यह कार्रवाई की. इस दल ने कुछ ही दिनों में जिले से अनेक दिनों तथा महीनों से लापता 45 युवतियों को खोज निकाला है. जिसमें सबसे बडी अवधि उक्त युवती की रही.
* असफल रही थी कार्रवाई
वाशिम थाने में कलंबा महाली के वामन फकीरा महाले ने शिकायत दी थी. जिसमें कहा गया था कि, उनकी बेटी को आरोपी पांडूरंग गुलाब महाले भगा ले गया है. पुलिस ने अपराध दर्ज किया. स्थानीय पुलिस ने अनेक प्रकरणों की जांच की. मगर इस मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी. ऐसे अनेक प्रकरण पेंडींग रहने से पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने खास दल गठित किया. इस दल ने शिर्डी से उक्त युवती को ढूंढ निकाला. इस दल ने अप्पर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, प्रभारी अधिकारी जगदीश पांडे, निरीक्षक सोमनाथ जाधव, उप निरीक्षक स्वाती इथापे, हेडकॉन्स्टेबल संदीप निखाडे विष्णु सूर्यवंशी का समावेश है. यह दल जिले से लापता 54 लडकियों में से 45 को खोज चुका है.