बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

झूला झूलते समय लगी फांसी

14 वर्षीय बच्चे की मौत

* बुलढाणा के खामगांव की घटना
बुलढाणा/दि.30 – घर में झूले पर खेलते समय गलती से अचानक गले में रस्सी का फंदा कस जाने की वजह से शंकर प्रकाश शिंदे नामक 14 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना बुलढाणा जिले के खामगांव में घटित हुई है. इस घटना को लेकर शिवाजी नगर पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक खामगांव शहर के जुना फैल परिसर में शिंदे परिवार के रहना है. इसी परिवार में रहने वाला 14 वर्षीय शंकर शिंदे कक्षा 9वीं में पढ रहा था और आज उसके माता-पिता सहित घर के सभी सदस्य एक रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने हेतु अकोला गये हुए थे. वहीं घर पर शंकर अपने दादा-दादी के साथ था. घर के आसपास घूम-फिरकर वापिस लौटने के बाद शंकर एक कमरे में पंखे से रस्सी बांधकर झूला झूलने लगा. इस समय पंखें के पत्ते में रस्सी का एक सिरा अटक जाने के चलते शंकर के गले में रस्सी का फंदा लगा गया. यह बात ध्यान में आते ही शंकर को तुरंत रस्सी के फंदे से नीचे उतारकर खामगांव के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

Related Articles

Back to top button