अमरावतीमुख्य समाचार

आवक घटने से महंगा हुआ हापुस

बेमौसम बरसात का परिणाम

* 200 से 500 रुपए बढे रेट
अमरावती/दि.26- जब लग रहा था कि इस बार हापुस आम की आवक बहुत रहेगी और आम आदमी भी हापुस चख सकेगा, उसी समय अचानक आवक कम हो गई और आम की पेटी के रेट 200-500 रुपए बढ गए. शहर में अनेक क्षेत्र में हापुस आम का व्यवसाय हो रहा है. बेशक कोकण से ही यह आम अमरावती में लाया जा रहा. राजकमल, राजापेठ और कॉटन मार्केट रोड पर प्रमुख व्यवसायी है. वे बताते हैं कि 4 से 6 दर्जन की पेटी अब 2200 से 5 हजार रुपए तक हो गई है. 1 दर्जन आम भी हजार रुपए से कम पर नहीं मिल रहे. मंगलवार से मार्केट में तेजी आने की बात व्यवसायी कर रहे हैं. उनका कहना है कि, जलवायु परिवर्तन के कारण हापुस का उत्पादन घटा है.
हापुस की अमरावती मंडी में आवक फरवरी से शुरु हो जाती है. अपनी विशिष्ट टेस्ट के कारण हापुस सभी आयुवर्ग के लोग पसंद करते हैं. इसके कारण पिछले कुछ वर्षो में आम का सिजनल व्यवसाय करनेवालों की भी संख्या बढी है. राजापेठ, राजकमल, कॉटन मार्केट और अन्य क्षेत्र में कोकण, मुंबई, नवी मुंबई की मंडी से यहां माल बुलाकर बेचने वालों की संख्या काफी है. इन लोगों ने बताया कि, मार्च में बडी मात्रा में हापुस आ रहा था. किंतु बाद में बेमौसम बरसात का फसल पर बुरा असर पडा. उत्पादन कम हो गया. जिससे अप्रैल में हापुस की आवक कम हो गई. एक व्यापारी ने बताया कि, मुंबई से लेकर अमरावती तक सभी जगह रेट बढ गए हैं. अमरावती में 800 रुपए की पेटी अब 1000-1200 रुपए की हो गई है. अगले माह रेट और भी अधिक हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button