अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दहेज के लिए विवाहिता की प्रताडना

गोली से उडा देने की दी धमकी, घर से भी निकाला

अमरावती /दि. 27– स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 28 वर्षीय विवाहिता को उसके पति व फुफेरे सास-ससुर ने 20 लाख रुपए मायके से लाने की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया. साथ ही विवाहिता के पति ने उसे बंदूक से गोली मारकर जान से मार देने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया. विवाहिता की शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 28 वर्षीय युवती का विवाह कुछ वर्ष पहले यवतमाल के नारिंगे नगर में रहनेवाले रोहित महेंद्र शर्मा (31) के साथ हुआ था. सरकारी नौकरी पर रहनेवाला रोहित शर्मा को शराब पीने व जुआं खेलने की आदत है. जिसके चलते वह अक्सर ही शराब की नशे में धूत होकर उक्त युवती को अपने मायके से पैसे लाने हेतु प्रताडित किया करता था. इसके साथ ही राजस्थान के भिलवाडा में रहनेवाले जगदीश जमनालाल आचार्य (58) व उनकी पत्नी भी रिश्ते में फुफेरे सास-ससुर रहने के चलते उक्त युवती को विवाह के वक्त वधु पक्ष द्वारा अपना समूचित मानसम्मान नहीं किए जाने को लेकर प्रताडित करते थे. तीनों आरोपियों ने उक्त विवाहिता का जीना मुहाल कर रखा था. साथ ही रोहित शर्मा ने उक्त विवाहिता को गोली मारकर जान से मार देने की धमकी भी दी थी और घर से निकाल दिया था. राजापेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 498 (अ), 323, 294, 506 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button