हरमन फिनोकैम को मिला रेल्वे व्यापारिक संकुल का ठेका
चार कंपनियां हुई थी क्वॉलीफाईड, तीन हुई रेस से बाहर
-
हरमन सहित पूजा कन्स्ट्रक्शन्स, डव गारमेंटस् प्रा.लि. तथा नरेंद्र भाराणी थे रेस में
-
मॉडल रेल्वे स्टेशन के पास रेल्वे की खाली पडी सवा लाख स्क्वेअर फीट जमीन पर बनना है व्यावसायिक संकुल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – शहर के मॉडल रेल्वे स्टेशन के पास खाली पडी करीब 1 लाख 25 हजार चौरस फीट जमीन पर व्यवसायिक संकुल बनाये जाने का निर्णय रेल्वे भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा लिया गया है. जिसके लिए विगत दिनों निविदा प्रक्रिया शुरू करते हुए रेल विभाग द्वारा भूविकासकोें व भवन निर्माताओं से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे. जिसमें कुल 5 कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया गया था. जिसमें से 4 कंपनियां टेंडर प्रक्रिया के लिए क्वॉलीफाय हुई थी. वहीं इन चार क्वॉलीफाईड कंपनियों में से हरमन फिनोकैम लिमिटेड ने इस काम का ठेका हासिल करने में सफलता प्राप्त की है, ऐसी जानकारी है.
बता दें कि, इस काम के लिए जिन चार कंपनियों को टेक्नीकल बीड के बाद अगली प्रक्रिया के लिए पात्र माना गया था, उनमें हरमन फिनोकैम सहित पूजा कन्स्ट्रक्शन्स, डव गारमेंटस् प्रा.लि. तथा नरेंद्र भाराणी यानी नंदा समूह का समावेश था. जिसमें से हरमन फिनोकैम ने इस टेंडर प्रक्रिया में बाजी मारी है.
ज्ञात रहे कि, मॉडल रेल्वे स्टेशन के पास खाली पडी जमीन को रेल विभाग द्वारा 45 वर्ष के लिए लीज पर दिया जाना है और यहां पर ठेका प्राप्त करनेवाली कंपनियों द्वारा भव्य व्यवसायिक संकुल बनाया जाना है. ऐसे में इस काम के ठेके को लेकर जबर्दस्त उत्सूकता देखी जा रही जा रही थी कि, इस काम का ठेका किस कंपनी को मिलता है. वहीं अब यह स्पष्ट हो गया है कि, मॉडल रेल्वे स्टेशन के पास खाली पडी करीब सवा लाख वर्ग फीटवाली जमीन पर भूविकास व भवन निर्माण का कार्य हरमन फिनोकैम द्वारा किया जायेगा.