मुख्य समाचारविदर्भ

हर्षवर्धन हो सकते हैं वर्धा से राकांपा के प्रत्याशी!

टिकट की रेस में सुबोध मोहिते व समीर देशमुख भी शामिल

वर्धा/दि.15 – आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए गत रोज ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक पार्टी के मुंबई स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. जिसमें फिलहाल कांग्रेस के हिस्से में रहने वाले वर्धा संसदीय क्षेत्र को आगामी चुनाव में राकांपा के पास रखने और यहां से राकांपा का प्रत्याशी खडा करने की सर्वसहमति से मांग की गई. इसके साथ ही वर्धा संसदीय क्षेत्र में शामिल मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने वर्धा संसदीय सीट के लिए राकांपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख का नाम भी सुझाया.
उल्लेखनीय है कि, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख को राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का बेहद नजदीकी माना जाता है और किसी समय शरद पवार के साथ कांग्रेस में रहने वाले हर्षवर्धन देशमुख ने पवार द्बारा कांग्रेस छोडकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाए जाते ही हर्षवर्धन देशमुख भी कांग्रेस से निकलकर पवार के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चले आए थे. तब से उन्हें शरद पवार का बेहद नजदीकी व निष्ठावान माना जाता है. वहीं अब उन्हें वर्धा संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा भी चल रही है. इसके साथ ही वर्धा संसदीय सीट से रामटेक के पूर्व सांसद सुबोध मोहिते ने खुद होकर अपने दावेदारी पेश की. क्योंकि जब वे रामटेक के सांसद हुआ करते थे, तब मोर्शी-वरुड उनके ही संसदीय क्षेत्र में शामिल था. इसके अलावा इस बैठक में पूर्व विधायक समीर देशमुख तथा समता परिषद के प्रा. दिवाकर गमे के नामों की भी संभावित प्रत्याशी के तौर पर चर्चा हुई.

Related Articles

Back to top button