अमरावतीमुख्य समाचार

दोनों लोकसभा जीतना है

सांसद बोंडे का भाजपा जिला बैठक में आहवान

अमरावती/दि. 4- भाजपा में पहले राष्ट्र, फिर पार्टी फिर स्वयं इस घोष वाक्य के अनुसार काम होता है अत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सतत तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने महाविजय 2024 हेतु सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम का प्रत्येक घटक में प्रभावी क्रियान्वयन करें. यह आहवान भाजपा विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर ने किया.
बुधवार को यहां भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. उसमें डॉ. कोठेकर बोल रहे थे. उन्होंने प्रत्यक्ष नागरिकों में जाकर काम करने, नए वोटर्स का पंजीयन करवाने एवं स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने कहा. भाजपा प्रदेश महासचिव तथा विधायक रणधीर सावरकर, सांसद एवं जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, जिला प्रभारी सरिता गाखरे, दिनेश सूर्यवंशी, जयंत डेहनकर, महासचिव नितिन गुडधे पाटिल, विवेक गुल्हाने, डॉ. विलास कविटकर, रेखा मावस्कर, अनिता तिखिले, प्रणिता शिरभाते, माला डोईफोडे, मीना पाठक, रुपाली सोंडे, अंजली तुमराम, किरण पातुरकर, गोपाल चंदन, राजेश वानखडे, नकुल सोनटक्के, रमेश बुंदिले, प्रभुदास भिलावेकर, डॉ. मनोहर आंडे, बालासाहब वानखडे, इंद्रभूषण सोंडे, सत्यजीत राठोड, पद्माकर सांगोले, अजिंक्य वानखडे, बाबाराव बरवट, मदन बायस्कार, रवींद्र ढोकणे, मनोहर लेवटे, योगेश्वर खासबागे, श्रीधर सोलव, राजकुमार राउत, प्रवीण राउत, मेघा भारती, वनिता धर्मा, किरण देशमुख, शरद मोहोड, मुरली वाकोडे आदि उपस्थित थे.
प्रस्तावना में डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि प्रत्येक को दी गई जिम्मेदारी का प्रामाणिकता से निर्वहन करें. अमरावती और वर्धा दोनों जगह लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने सभी को परिश्रम करना है. जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा, आघाडी, सेल, प्रकोष्ठ, विधानसभा प्रमुख, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, पाना प्रमुख सभी को नमो एप्स, सर एप्स, नए वोटर का पंजीयन एवं सोशल मीडिया पर सक्रियता बढानी होगी. विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी अधिकाधिक लोगों को ले जाने का आहवान उन्होंने किया. जयंत डेहनकर, संजय फांजे, दिनेश सूर्यवंशी, रेखा मावस्कर ने विचार रखे. संचालन विलास कविटकर और विवेक गुल्हाने ने किया. आभार नितिन गुडधे ने माना.

* पार्टी सुदृढ करें-सावरकर
प्रदेश महासचिव, विधायक रणधीर सावरकर ने पक्ष संगठन का अवलोकन किया. पार्टी की रचना को ध्यान में रखकर संगठन मजबूत करने पर उनका जोर रहा. उन्होंने केंद्र तथा राज्य शासन की योजनाएं लोगों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा मूल रुप से विकास की रानीति करने वाली पार्टी है. जो काम करेगा, पार्टी में उसे ही महत्व रहेगा. आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव हेतु अपने आपको झौंक दें.

Related Articles

Back to top button