पुणे/दि.22 – इस बार बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. पहले भी इस बारे में जानबूझकर अफवाहें फैलाई जाती थी. बारामती हर हाल में जीतना है. यह प्रण कर कार्यकर्ता काम से लग जायें. यह अपील देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने यहां खडकवासला क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया. वे पार्टी के निर्णयानुसार एक बार फिर बारामती निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर पधारी है. पार्टी ने उन्हें बारामती में जीत का दारोमदार सौंपा है. यह लोकसभा क्षेत्र शरद पवार का गृह नगर है. पवार की बेटी सुप्रिया सुले 2 बार यहां से चुनाव जीत चुकी है. भाजपा ने देश में 144 सीटों पर ध्यान केंद्रीत किया है. जहां उसे 2014 के चुनाव में कमल खिलाना है.
* मुक्ताई गार्डन में भव्य सम्मेलन
भाजपा के जिला सम्मेलन का आयोजन धायरी के मुक्ताई गार्डन में किया गया. मंच पर पूर्व मंत्री राम शिंदे, हर्षवर्धन पाटील, बाला भेगडे, विधायक राहुल कुल, कांचन कुल, माधुरी मिसाल, भिमराव तापकील, भाजपा पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष जालिंदर कामटे उपस्थित थे. निर्मला सीतारामन ने कहा कि, अमेठी में बदलाव हो सकता है, तो बारामती में भी हम विजय हासिल कर सकते है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि, बोगस मतदान रोकने के लिए सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग करें. इस समय विधायक राहुल कुल ने बडी साफगोई से कहा कि, केंद्र के नेता यहां आकर बारामती विकास मॉडल का गुणगान करते है, तो आम कार्यकर्ता को दिक्कत होती है.