महाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमाल

कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 5 लाख मांगे

रेत डिपो की शिकायत पीछे लेने के लिए भी धमकाया

यवतमाल/दि.15– रेत डिपो को लेकर की गई शिकायत पीछे लेने हेतु बंदूक की नोक पर धमकाते हुए 5 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है. यह घटना बुधवार की रात मारेगांव कोसारा खेत परिसर में घटित हुई. जिसे लेकर मारेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज होते ही स्थानीय अपराध शाखा ने ललित उर्फ लल्या अरुण गजभिए (33, विदर्भ हाउसिंग सोसायटी, यवतमाल) नामक आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया.
जानकारी के मुताबिक सैय्यद मंसुर सैय्यद दाउद (34, डेहनकर लेआउट) ने वर्ष 2023-24 हेतु कोसारा स्थित वर्धा नदी के रेती घाट का टेंडर लिया है और अपने डिपो में रेत का स्टॉक जमा कर रखा है. विगत 30 अगस्त को ललित गजभिए ने रेत डिपो में काम करने वाले विकास झंजाल के मोबाइल पर फोन करते हुए बताया कि, मंसुर का भाई कादर फोन नहीं उठा रहा है. जिससे 5 लाख रुपए का हफ्ता लेना है. अगर पैसे नहीं दिए, तो जिलाधीश के पास शिकायत की जाएगी. इसके बाद ललित ने जिलाधीश के पास शिकायत की. जिसके आधार पर यवतमाल तहसीलदार ने गोधनी रोड स्थित खदान पर छापा मारा. परंतु वहां पर कोई भी गडबडी नहीं पायी गई. इसके बाद बुधवार को मंसूर अपने कामगारों के साथ कोसारा परिसर में खडा था. तब ललित गजभिए अपने एक साथिदार के साथ वहां पर कार से पहुंचा और घाट का हफ्ता क्यों नहीं दिया पूछते हुए मंसूर की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी. वहीं ललित के साथिदार ने मंसूर के पेट पर चाकू लगाया. इस समय मौके पर मौजूद कामगारों ने जैसे-तैसे मध्यस्थता करते हुए मंसूर को बचाया. पश्चात मंसूर ने मारेगांव पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button