यवतमाल/दि.27- विगत दिनों अमरावती में हिंसा की जो वारदातें हुई, उसके पीछे महाराष्ट्र को जलाने का षडयंत्र था, ताकि राज्य में हालात को भडकाकर राज्य की सत्ता को हथियाया जा सके. इस आशय का सनसनीखेज बयान राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा अमरावती की जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया है.
यवतमाल में पूर्व विधायक अनंतराव देवरसकर के स्मृति दिवस पर आयोजीत समारोह में हिस्सा लेते हुए उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही विपक्षी दलों का नाम लिये बिना मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, देश में सत्ता हथियाने हेतु कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर धार्मिक दंगे भडकाये जाते है और ऐसा करनेवाले दोनों ओर के कट्टरपंथी आपस में तो अच्छे संबंध रखते है. किंतु आम लोगों में एक-दूसरे के प्रति तिरस्कार की भावना भरकर उन्हें आपस में लडवाते है और आम लोग ऐसे लोगों के चक्कर में फंसकर बेवकूफ बनते हुए अपने आपसी संबंध खराब कर लेते है. ज्ञात रहे कि, दो दिन पहले राज्य के पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने फेसबुक व ट्विटर पर जय श्रीराम लिखकर अपनी भगवाधारी फोटो पोस्ट की थी. इसका उल्लेख किये बिना मंत्री यशोमति ठाकुर ने सवाल दागा कि, जय श्रीराम कहने से ही सबकुछ निपट जाता है क्या और क्या जय श्रीराम कहने से आगे संविधान की कोई अहमियत नहीं बचती.