अमरावतीमुख्य समाचार

हेड काँस्टेबल सुभाष माने की कोरोना से मौत

  •  गाडगेनगर पुलिस थाने में थे कार्यरत

  •  कोरोना काल में कोविड योध्दा के तौर पर दी थी सेवाएं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल सुभाष रामचंद्र माने (54) की कोविड संक्रमण के चलते शहर के एक निजी कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हेकाँ सुभाष माने ने विगत एक वर्ष के दौरान कोविड संक्रमण काल में कोरोना योध्दा के तौर पर उल्लेखनीय कार्य किया था और अपने प्राणों की परवाह किये बिना वे पूरा समय ड्यूटी पर तैनात रहे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अर्जून नगर के पास निकेत कालोनी निवासी सुभाष माने को विगत 27 मई से सर्दी-खांसी व बुखार की तकलीफ होने लगी. इसके बाद उनकी कोविड टेस्ट करवायी गयी और 30 मई को उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. पश्चात उन्हें इलाज हेतु शहर के बडनेरा रोड स्थित एक निजी कोविड अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. वर्ष 2020 के अक्तूबर माह में गाडगेनगर थाना पुलिस में हेड काँस्टेबल के तौर पर तैनात होनेवाले सुभाष माने इससे पहले शहर के विभिन्न पुलिस थानों में सेवा प्रदान कर चुके है. उनके निधन की खबर मिलते ही शहर पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त हो गयी और शहर पुलिस के विभिन्न थानों व विभागों द्वारा उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई.

Related Articles

Back to top button