अमरावतीमुख्य समाचार

मुख्याधिकारी के नेमप्लेट पर चढाई माला

नप परिसर में किया गया ताली-थाली बजाओ आंदोलन

  •  डेंगू को लेकर उपाय योजना नहीं करने का मामला

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.21 – शहर में दिनों दिन बढ रहे डेंगू मरीजों की बढती संख्या को लेकर नप प्रशासन का निषेध व्यक्त किया गया. रामजीबाबा नगर परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश महल्ले के एकलौते बेटे हिमांशु महल्ले की डेंगू संक्रमण से मौत हो चुकी है फिर भी पालिका प्रशासन व्दारा किसी प्रकार के ठोस उपाय योजना नहीं की गई. जिसका निषेध व्यक्त किया गया नप परिसर में उपाध्यक्ष आप्पासाहब गेडाम, पार्षद वैशाली भूषण कोकाटे, क्रांति चौधरी, लता परतेकी, पार्षद दिपक नेवारे के नेतृत्व में ताली-थाली बजाओं आंदोलन किया गया.
इस अवसर पर नगर परिषद में सतत अनुपस्थित रहने वाले मुख्य अधिकारी कार्यालय को हमेशा ताला लगा रहता है. जिसमें मुख्याधिकारी की नेमप्लेट को हारअर्पण किया गया. उसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग प्रमुख की कुर्सी को भी हार पहनाकर निषेध व्यक्त किया गया और नप परिसर में धरना आंदोलन किया गया. इस समय सामाजिक कार्यकर्ता आबूभाउ बारस्कर, ओंकार काले, सुरेंद्र परतेकी, भूषण कोकाटे, सत्तार शाह, राजेंद्र लाखोडे, पंकज ढोंगे, आशीष बेलुरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button