अमरावतीमुख्य समाचार

शानदार व सफल रहा मारवाडी व अग्रवाल महिला सम्मेलन का स्वास्थ्य जांच शिबिर

रोटरी क्लब के सहयोग से हुआ डायबिटीज व हृदयरोग जांच शिबिर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन, माधवीका अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, अग्रवाल सखी मंच तथा अग्रवाल जागृति महिला मंडल द्वारा रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें डेंटल चेकअप्, आय चेकअप् व ब्लडशूगर चेकअप् किया गया. स्थानीय इर्विन अस्पताल के बगल में स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के प्रांगण में यह स्वास्थ्य जांच शिबिर आयोजीत किया गया था. जिसे अमरावतीवासियों द्वारा जबर्दस्त प्रतिसाद मिला.
इस आयोजन की सफलता हेतु अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा समता केडिया, माधवीका अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्षा रमा केडिया, अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्षा कोमल अग्रवाल तथा अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा कांता अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के अध्यक्ष संकेत मोहता, सचिव गौरव वानखडे, प्रकल्प प्रमुख संतोष सावरकर व अमेय वैद्य तथा मार्गदर्शक डॉ. समीर केडिया सहित सर्वश्री अतुल कोल्हे, स्वप्नील करवा, अमित हिंडोचा, दीपक डागा, हर्षा खंडेलवाल, डॉ. माधुरी छावछरिया, डॉ. मेघना अग्रवाल, प्रवीण चावंडे, अनिता राठी, मोहन लोणकर, निलेश जुमाडे, प्रसन्न हांडे, गीत शिरभाते, उर्मिला कलंत्री, जनाबाई सोनार, शोभा लढ्ढा, जय लढ्ढा, सुधा अग्रवाल, अनिता केडिया, साहेबराव खराते, भीमराव वडनकर, आशा अग्रवाल, जानकी अग्रवाल, गौतम ढोके, कौशल्यादेवी अग्रवाल, मुरलीधर मुंडे, कुणाल मुंगे, शोभा ठाकुर, किसनराव कुडतकर, सुनील फणसे, छाया उबाले, संजय उबाले, राजेश अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, जानवी अग्रवाल, अनिता लिखीतकर, प्रदीप लिखीतकर, भास्कर वरघट, सारिका पसारी, किरण मेश्राम, राजू पाटील, मनोज दुबे, कल्पना गडली, मनीष देशमुख, सुशील दरेकर, उमा चवरे, राहुल सोनोने, हरिदास उभाडे, गोकुल राठोड, अमृता राठोड, ललीता खंडेलवाल, प्रिया पसारी, ज्योती काकडे, ज्योती अग्रवाल, जयश्री लोहिया, अनिता अग्रवाल, पूजा जोशी, प्रीति खंडेलवाल, नलिनी तितुरमारे, संजय भूयार, सुधा अग्रवाल, माणिकराव आठोडे, श्याम अग्रवाल, निला तावडे, अजय अभ्यंकर, भीमराव कानटकर, प्रदीप रामटेके, सुषमा पिल्ले, ज्योती वाकोडे, सुनंदा कोकाटे, अमरसिंह, सिंधुबाई थापानी, लता सोनोने, सीताराम सोनोने, निर्मला भुतडे, मनोहर दीक्षित, कैलाश ओझा, सरिता भिवसरिया, विजय लोहिया, हरीश खंडेलवाल, राधा अग्रवाल, निधी केडिया, सरिता भेंडे, मीना केडिया आदि ने महत प्रयास किये. साथ ही आयोजकों द्वारा न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता व मनपा पार्षद दिनेश बूब के प्रति नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिबिर आयोजीत करने हेतु जगह उपलब्ध कराने के लिए आभार ज्ञापित किया गया.

Related Articles

Back to top button