अमरावतीमुख्य समाचार

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

 उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत का कथन

  • नियोजन भवन में किया मंत्री आदित्य ठाकरे से मिले वेंटिलेटर का लोकार्पण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – शहरी क्षेत्र के तरह ही ग्रामीण क्षेत्र में भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं हो, इस हेतु लगनेवाली तमाम तरह की साधन सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा किया जा रहा है. जिसके लिए पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग हेतु वेंटिलेटर उपलब्ध कराये गये है. साथ ही कोविड संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को रोकने हेतु स्वास्थ्य महकमे को चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने किया.
राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की ओर से प्रदान आठ वेंटिलेटर का लोकापर्ण मंत्री उदय सामंत के हाथों नियोजन भवन में हुआ. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, जिलाधीश शैलेश नवाल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम तथा शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे, राजेश वानखडे, श्याम देशमुख, दिलीप धर्माले आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर मंत्री उदय सामंत ने कहा कि, स्वास्थ्य महकमे तथा विभिन्न विभागों, संस्थाओं व नागरिकों के संयुक्त प्रयासों के चलते कोविड संक्रमण की दूसरी लहर को रोका जा सका है. ऐसे में अब तीसरी लहर न आने पाये इस हेतु भी सजग रहते हुए प्रयास किये जाने की जरूरत है. जिसके लिए जगह-जगह पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुसज्जित किया जा रहा है और सभी जिलों को बेहतरीन गुणवत्तावाले वेंटिलेटर उपलब्ध कराये जा रहे है. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश भी दिया कि, इन सभी वेंटिलेटर का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र के सर्वसामान्य एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button