कचरा ठेके पर सुनवाई 26 तक आगे टली
अमरावती/दि.23 – स्थानीय महानगरपालिका द्बारा शहर में साफ-सफाई के लिए प्रभाग निहाय ठेके की बजाय झोन निहाय ठेका पद्धति अमल में लाए जाने हेतु लिए गए निर्णय के खिलाफ 11 सफाई ठेकेदारों ने अदालत में याचिका दायर की थी. जिस पर आज होने वाली सुनवाई को अदालत में आगामी 26 जून तक मुल्तवी कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि, मनपा द्बारा लिए गए फैसले के खिलाफ 11 सफाई ठेकेदार मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में गए थे. जहां से उन्हें हाईकोर्ट ने स्थानीय न्याय प्राधिकरण के समक्ष याचिका दायर करने का सुझाव दिया था. जिसके फलस्वरुप इन 11 सफाई ठेकेदारों ने अपने वकीलों के मार्फत स्थानीय जिला व सत्र अदालत में दाचिका दायर की है. इस याचिका पर आज शुक्रवार 23 जून को सुनवाई होनी थी. लेकिन ऐन समय पर कुछ कारणों के चलते अदालत ने इस सुनवाई को सोमवार 26 जून तक मुल्तवी कर दिया है.