अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ठाकरे गट की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

होगा सुको या हाईकोर्ट का निर्णय

दिल्ली/ दि. 13- शिवसेना विधायक अयोग्यता के बारे में विधानसभा स्पीकर के निर्णय के विरोध में उबाठा शिवसेना द्बारा दायर याचिका सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए आयी. उस पर न्यायालय शुक्रवार 16 फरवरी को सुनवाई कर सकता है. उसके बाद में स्पष्ट होगा कि मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में होगी अथवा सर्वोच्च न्यायालय में.
सोमवार को जब ठाकरे गट की याचिका कोर्ट के सामने आयी तो शिंदे गट के वकील हरीश सालवे एवं महेश जेठमलानी ने इसी तरह की याचिका पहले ही बंबई उच्च न्यायालय में दायर हैं. सुनवाई हाईकोर्ट में ही करवाने की विनती उन्होंने कोर्ट से की. जिस पर ठाकरे गट के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में ही की जाए. इस पर दोनों पक्षों का युक्तीवाद शुक्रवार या सोमवार को होगा. उपरांत निर्णय होगा कि सुनवाई कहा हो.

Related Articles

Back to top button