* सर्वाधिक 14 बच्चे शहर के
अमरावती/ दि. 27– गत 6 माह में जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत हृदयविकार पीडित 43 बच्चे पाए गये. उनका दिल का ऑपरेशन योजना के तहत किया गया. लगभग प्रत्येक तहसील से कम से कम एक बच्चे का ऑपरेशन किए जाने की जानकारी देते हुए अधिकृत सूत्रों ने बताया कि अमरावती मनपा क्षेत्र के 14 विद्यार्थियों का समावेश है. योजना के तहत पहले शाला- शाला जाकर विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई थी. जांच में गंभीर बीमारी पाए जाने पर उसका तुरंत उपचार शुरू किया गया. बच्चों के लिए यह योजना जीवनदायिनी साबित हुई है. जरूरतमंद विद्यार्थियों को योजना का लाभ लेने का आवाहन भी स्वास्थ्य विभाग ने किया है. शून्य से 18 वर्ष आयु के लडके-लडकियों के लिए यह योजना रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि गत अप्रैल से सितंबर दौरान ग्रामीण भाग के 30 छात्र-छात्राओं का हृदयरोग संबंधी ऑपरेशन किया गया. सभी शल्यक्रिया सफल रही. विद्यार्थियों को नया जीवन प्राप्त हुआ है. वे अपने दैनंदिन कार्य सामान्य रूप से कर रहे हैं.
तहसील निहाय रोगी
तहसील बच्चे
अमरावती 14
अचलपुर 03
भातकुली 01
दर्यापुर 02
अंजनगांवसुर्जी 02
चांदुर रेलवे 01
चांदुर बाजार 03
धामणगांव 03
नांदगांव खंडे. 04
वरूड 02
मोर्शी 02
तिवसा 03
चिखलदरा 01
धारणी 01