अमरावतीमुख्य समाचार

रेडियंट अस्पताल में हार्टअटैक रेस्क्यू यूनिट तैनात

विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में शुरू हो रहा नया उपक्रम

  • पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – इस समय पूरी दुनिया में लाखों-करोडो लोग हृदय रोग संबंधी गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे है और भारत में ही हर पांचवा व्यक्ति हृदयरोग संबंधी समस्या से ग्रस्त है. हृदयरोग के खतरों को कम करने और इसे लेकर जनजागृति लाने हेतु प्रतिवर्ष 29 सितंबर को वैश्विक स्तर पर वर्ल्ड हार्ट डे यानी विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में स्थानीय रेडियंट सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में रेडियंट हार्टअटैक रेस्क्यू यूनिट का शुभारंभ किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी रेडियंट सुपर स्पेशालीटी अस्पताल द्वारा यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में रेडियंट अस्पताल के संचालक तथा न्यूरोलॉजीस्ट डॉ. सिकदर अडवानी, न्यूरो सर्जन डॉ. आनंद काकाणी व कार्डियॉलॉजीस्ट डॉ. पवन अग्रवाल ने बताया कि, आगामी 3 अक्तूबर को रेडियंट अस्पताल में ‘कॉफी विथ कार्डियालॉजीस्ट’ प्रोग्राम सहित रेडियंट हार्टअटैक रेस्क्यू यूनिट का शुभारंभ किया जायेगा. जिसके तहत हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देनेवाले कई लक्षणों को लेकर जनजागृति की जायेगी, ताकि हृदयाघात के प्रमाण को घटाया जा सके. क्योंकि कई बार अकस्मात आनेवाला हार्टअटैक जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसके साथ ही हृदय को स्वस्थ रखने के संदर्भ में भी व्यापक स्तर पर जनजागृति की जायेगी.

इस पत्रकार परिषद में साहिल सोलीव, हरीश कुकलकर, राहूल कुकलकर व पवन इंगोले भी उपस्थित थे.

Back to top button