अमरावतीमुख्य समाचार
स्वर्गीय. साहित्यीक सतेश्वर मोरे के परिवार की पालकमंत्री ने की सांत्वना
अमरावती प्रतिनिधि/दि२१ – दिवंगत साहित्यीक सतेश्वर मोरे ने अपने साहित्य से समता, न्याय, मानवता, वैज्ञानिक ²ष्टिकोन का पुरस्कार करते हुए आंबेडकरी साहित्य आंदोलन को आगे बढाया और युवाओं में अन्याय के खिलाफ लढने का उत्साह जगाया. वे सही मायने में लढवैय्ये व कृतिशिल साहित्यीक थे. उनका विचार आगामी पीढियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. इन शब्दों में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिवंगत मोरे को श्रध्दांजलि अर्पित की. पालकमंत्री ठाकुर ने आज दिवंगत मोरे के घर पर सांत्वना भेट देकर उनके परिवार की सांत्वना की. इस समय सुदाम सोनोने, बालासाहब मेश्राम, प्रवीण मनोहर मौजूद थे.
पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि स्व. प्रा. मोरे ने कविता लेखन के साथ ही नाटक, समीक्षा, वैचारिक लेखन करने का कार्य किया.