अमरावतीमुख्य समाचार

रसोई गैसों के दामों में भारी उछाल

घरेलू सिलेंडर 25 रुपए से महंगे हुए

  • व्यवसायिक सिलेंडर में 75 रुपए की वृध्दि

अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – विगत कुछ दिनों से पेट्रोलियम पदार्थोंं में होने वाली दर वृध्दि रुकी हुई थी. जिसके चलते पेट्रोल व डीजल सहित रसोई गैस यानी एलपीजी के दाम स्थिर थे. किंतु अब एक बार फिर एलपीजी के दामों में भारी इजाफा हुआ है. जिसके तहत घरेलू गेैस सिलेंडरों के दाम 25 रुपए प्रति सिलेंडर तथा कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 75 रुपए प्रति सिलेंडर से बढा दिये गए हैं.
बता दें कि इससे पहले 14.2 किलो वजनी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 859.50 रुपए प्रति सिलेंडर हुआ करते थे. जो अब बढकर 909.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं. वहीं 19 किलो वजनी कमर्शियल सिलेंडर के दाम पहले 1 हजार 696 रुपए हुआ करते थे. वे अब बढकर 1 हजार 771 रुपए प्रति सिलेंडर के स्तर पर जा पहुंचे हैैं.
ऐसे में निश्चित तौर पर अब रसोई घरों का बजट गडबडायेगा. तथा खाना बनाना पहले की तुलना में और भी अधिक महंगा हो जाएगा. बता दें कि पहले घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों पर अच्छी खासी सबसीडी मिला करती थी. जो आगे चलकर धीरे-धीरे घट गई और अब प्रति सिलेंडर महज 15-16 रुपए की सबसीडी बैंक खातों में जमा होती है. वहीं आये दिन गैस सिलेंडर के दामों में प्रति सिलेंडर 25-30 रुपए की वृध्दि हो रही हैं. ऐसे में 15-16 रुपये का कोई विशेष महत्व नहीं रह जाता. यानी एक तरह से आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के पूरे दाम अदा करने पड रहे है. जिससे आम नागरिक व गृहिणियों का मासिक बजट गडबडा गया है. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों में होने वाली दर वृध्दि के चलते अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में भी भारी उछाल देखा जा रहा है. जिसकी वजह से महंगाई इस समय आसमान छू रही है.

Related Articles

Back to top button