-
तडके ४ बजे अचानक लगी आग
धारणी प्रतिनिधि/दि.२० – धारणी शहर के बीचोंबीच बस स्थानक परिसर के पास स्थित व्यापारिक क्षेत्र में शुक्रवार तडके ४ बजे अचानक आग लग गयी. जिसमें देखते ही देखते करीब १५ दुकाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. जिनमें ४ कपडे की दुकानों सहित कृषि सेवा केंद्र, चप्पल की दूकान व एक होटल का समावेश था. आग लगने की वजह फिलहाल तक ज्ञात नहीं हो सकी है, वहीं अग्निकांड की जानकारी मिलते ही धारणी नगर पंचायत के दमकल दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया और कुछ समय के भीतर ही इस आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक इस अग्निकांड में लाखों रूपयों का माल जलकर खाक हो चुका था. जानकारी के मुताबिक धारणी शहर के एसटी बस स्टैण्ड परिसर के पास मुख्य बाजार में स्थित एक होटल में शुक्रवार को तडके ४ बजे अचानक आग लग गयी. यहां पर होटल की दोनोें ओर एक ही कतार में अन्य कई दुकाने है. जिनमें यह आग फैलती चली गयी. बता दें कि, दीपावली पर्व के पश्चात आठ दिन बाद धारणी शहर में घुंगरू बाजार सजता है. जिसमें पूरे मेलघाट परिसर के आदिवासी समाज बांधव बडी संख्या में आते है और इस दिन घुंगरू बाजार में लाखों रूपयों का व्यवसाय होता है. इस बात के मद्देनजर सभी व्यवसायियों ने अपनी दूकानों में घुंगरू बाजार के लिए तैयारी करते हुए जमकर माल भरा हुआ था. qकतु घुंगरूबाजार वाले दिन ही शुक्रवार तडके ४ बजे यहां के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र में आग लग गयी और चार कपडा प्रतिष्ठानों सहित करीब १०-११ दुकाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी.
यहां पर आग लगने की जानकारी मिलते ही धारणी शहर के सैंकडों लोग इस आग को बुझाने हेतु आगे आये और हर एक ने अपने पास उपलब्ध साधनों के जरिये इस आग को बुझाने का प्रयास किया. वहीं इस घटना की खबर मिलते ही धारणी नगर पंचायत का दमकल दस्ता भी तुरंत हरकत में आया और कुछ समय बाद इस आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक १५ दुकाने पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी और इन दुकानों में रखा लाखों रूपयों का माल जलकर नष्ट हो चुका था.