अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रात को हुई भारी वर्षा अप्पर वर्धा के दोपहर तक खुले 9 गेट

दोपहर 1 बजे चार गेट किए बंद फिर खोले गए और 2 गेट

* बगाजी सागर के 31 में से 15 गेट खुले रख छोडा जा रहा वर्धा नदी में पानी
अमरावती/दि.23- कल गुरुवार 22 अगस्त की शाम और मध्यरात्री के बाद अमरावती शहर सहित जिले में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. वहीं बांधो का जल स्तर भी बढता जा रहा है. इस कारण आज सुबह 7 बजे से जिले के सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध के 13 में से 9 गेट 40 सें.मी. तक खुले रख वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा था. लेकिन दोपहर 1 बजे 9 में से चार गेट बंद कर दिए गए थे. लेकिन जलाशय में लगातार आवक जारी रहने से फिर दो गेट खोलकर कुल 7 गेट से वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा था. इसी तरह धनोडी के बगाजी सागर (निम्न वर्धा) प्रकल्प में से 31 में से 15 गेट 30 सें.मी तक खुले रख वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है.
अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में कल गुरुवार 22 अगस्त को शाम 7 बजे और मध्यरात्री को मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश के कारण जिले के सबसे बडे मोर्शी के अप्पर वर्धा बांध और अन्य मध्यम बांधों का भी जलस्तर तेजी से बढने के कारण आज सुबह 7 बजे से अप्पर वर्धा बांध के 11 में से 9 गेट 40 सें.मी. तक खुले रख 432 क्युमेक प्रतिसेंकड की रफ्तार से वर्धा नदी में पानी छोडा जाने लगा. लेकिन दोपहर 1 बजे से 9 में से 4 गेट बंद कर दिए गए. और 5 गेट से 335 क्युमेक प्रतिसेंकड की रफ्तार से पानी छोडा जाने लगा. लेकिन पश्चात पानी की आवक लगातार जारी रहने से दोपहर दो बजे से फिर दो गेट खोले गए. अब 7 गेट 40 से.मी तक खुले रख 432 क्युमेक प्रतिसेंकड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. इसी तरह निम्न वर्धा (बगाजी सागर) बांध के 31 में से 15 गेट 30 सेमी तक खुले रख 377.45 घन मीटर प्रति सेंकड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. दो बांधो से वर्धा नदी में पानी छोडे जाने से नदी के तट पर ग्रामवासियों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है.

Related Articles

Back to top button